चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन

गीतम यूनिवर्सिटी, गाँधी नगर कैंपस, ऋषिकोंडा, विशाखापट्नम - 530045, आंध्र प्रदेश, भारत
जनवरी 6-8, 2017  

THE FOURTH INTERNATIONAL HINDI CONFERENCE
JANUARY 6-8, 2017

 GITAM UNIVERSITY, Gandhi Nagar Campus, Rushikonda, Visakhapatnam - 530045.  Andhra Pradesh, INDIA


Press conference addressed by Padma Bhushan Lakshmi Prasad Yarlagadda, Chairman, Organizing Committee, The Fourth International Hindi Conference, Vishakhapatnam, Jan 6-8, 2017


अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिंदी प्रचार
6 जनवरी से विशाखापट्टणम में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन

नई दिल्ली, 21सितंबर:

अमेरिका में हिंदी प्रचार-प्रसार में सक्रिय गैर सरकारी संस्था हिंदी संगम प्रतिष्ठान भारत के अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिंदी पठन-पाठन का विस्तार करने  लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस दिशा में पहला कदम अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन होगा, जो कि आगामी 6 से 8 जनवरी, 2017 के दौरान विशाखापट्टणम के गीतम (गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट) विश्वविद्यालय में संपन्न होगा ।

इस सम्मेलन की औपचारिक जानकारी प्रतिष्ठान की तरफ से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जिसमें प्रतिष्ठान की भारतीय शाखा के गठन की औपचारिक घोषणा भी की गयी। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष न्यू जर्सी, अमेरिका में बसे हिंदी पत्रकार अशोक ओझा ने, जो सन 2014 से न्यू यॉर्क में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन करते आ  रहे  हैं, बताया कि विशाखापट्टणम सम्मेलन का मुख्य विषय है: अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिंदी शिक्षण। श्री ओझा के अनुसार, "हिंदी संगम प्रतिष्ठान ने अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों के माध्यम से विश्वविद्यालयों के हिंदी प्राध्यापकों, शिक्षाविदों और शिक्षा नीति निर्धारकों को एक मंच पर लाने का कार्य किया है, ताकि हिंदी शिक्षण से जुड़ी समस्याओं पर विचार विनिमय किया जा सके। अब यह कार्य आंध्र प्रदेश, जो कि एक अहिन्दी भाषी प्रदेश है, के साथ साथ समस्त भारत में किया जाएगा।" सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिका के अनेक प्रतिष्ठित विश्वविद्यलयों के हिंदी प्राध्यापक और शिक्षाविद हिंदी शिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इन विश्वविद्यलयों में कोलंबिया, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्नसिलवानिया, न्यू यॉर्क विश्वविद्यालय, येल आदि शामिल हैं।

श्री ओझा ने कहा कि भारत के बाहर हिंदी शिक्षण को बढ़ावा देने का कार्य तब तक गति नहीं पकड़ सकता जब तक कि भारत में उसके प्रति गंभीर प्रयास न किये जाएं। इसी उद्देश्य से प्रतिष्ठान की भारतीय इकाई के सभापति पूर्व राज्य सभा सदस्य पद्म भूषण डॉ लक्ष्मी प्रसाद यरलागड्डा के नेतृत्व में हिंदी संगम प्रतिष्ठान की प्रबंध समिति का गठन किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार विदेश मंत्रालय में प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव और न्यू यॉर्क के भारतीय कांसुलावास में भूतपूर्व कौंसल जनरल राजदूत श्री ज्ञानेश्वर मुळे प्रतिष्ठान के प्रमुख संरक्षक मनोनित किए गए हैं। अग्रणी हिंदी साहित्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष बाबू राम संस्था के उपाध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं। डॉ जनमेजय ने प्रतिष्ठान की भारतीय शाखा को भारत और विदेशों में हिंदी भाषा के प्रसार और शिक्षण के लिए महत्वपूर्ण कड़ी की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रतिष्ठान की अमेरिकी और भारतीय इकाइयां एक दूसरे की पूरक होंगी, साथ ही विशाखापट्टणम सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठित हो कर कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विश्व में तीसरी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा के रूप में हिंदी का महत्वपूर्ण स्थान है। लेकिन भारत में हम हिंदी को उसका उचित स्थान दिलाने में विफल रहे हैं। हिंदी संगम प्रतिष्ठान शिक्षण और प्रसार के लिए देश के कोने कोने में अकादमिक गोष्ठियां तथा सेमिनार आयोजित कर हिंदी के समर्थन में सकारात्मक वातावरण बनाने का कार्य करेगा। प्रतिष्ठान की भारतीय इकाई के दूसरे उपाध्यक्ष डॉ बाबू राम ने  संस्था के माध्यम से हिंदी भाषी क्षेत्रों में कार्यरत हिंदी कर्मियों को एकजुट करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि देश में जिस तरह हिंदी की उपेक्षा हो रही है, उसे रोकने में प्रतिष्ठान अहम् भूमिका निभाएगा। संस्था के पदाधिकारियों में अमर उजाला समाचारपत्र, नैनीताल (उत्तराखंड) संस्करण  के  ब्यूरो प्रमुख यासीन अंसारी (महासचिव), दयाल सिंह कॉलेज, करनाल, हरियाणा के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह (कोषाध्यक्ष), नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक डॉ लालित्य ललित का समावेश है।

इस समाचार से सम्बंधित विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें:

यासीन अंसारी, महासचिव, हिंदी संगम प्रतिष्ठान, भारत

ईमेल: ansari.media@gmail.com

फ़ोन: 08449700000



4th Intl Hindi Conference Prelude-Kick of Event - Meet at New York News Clips 11-Dec-2016